19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोचना के बाद रिलीज हो रही है डायना पर बनी फिल्म

पेरिस : राजकुमारी डायना पर बनी फिल्म डायना ने इस माह के शुरु में लंदन प्रीमियर के बाद आलोचकों की खासी आलोचना बटोरी और कल यह फिल्म हंगरी में रिलीज होने जा रही है. यह डायना की पहली यूरोपीय रिलीज होगी. फिल्म में दिवंगत राजकुमारी की भूमिका नाओमी वाट्स ने निभाई है. इस फिल्म में […]

पेरिस : राजकुमारी डायना पर बनी फिल्म डायना ने इस माह के शुरु में लंदन प्रीमियर के बाद आलोचकों की खासी आलोचना बटोरी और कल यह फिल्म हंगरी में रिलीज होने जा रही है. यह डायना की पहली यूरोपीय रिलीज होगी. फिल्म में दिवंगत राजकुमारी की भूमिका नाओमी वाट्स ने निभाई है.

इस फिल्म में डायना और ब्रिटेन में बसे पाकिस्तानी हृदय रोग विशेषज्ञ हसनत खान के रोमांस को दिखाया गया है. खान ने इसे नकारते हुए, इसे कल्पना और अफवाहों पर आधारित बताया है.

फिल्म के कुछ दृश्यों के बारे में ब्रिटिश मीडिया में खासी चर्चा हो चुकी है जैसे खान को डायना की कार की पिछली सीट पर एक कंबल में लपेट कर राजकुमारी के लंदन स्थित केनसिंगटन पैलेस लाया जाता है और पाकिस्तान के लाहौर में डायना खान की मां से मिलती हैं.

कुछ दृश्य कम चर्चित और कुछ काल्पनिक भी हैं जैसे डायना भूरे रंग का विग पहन कर खान के साथ एक जैज क्लब में जाती हैं. फिल्म में शयनकक्ष के कुछ दृश्य भी हैं. फिल्म लेखिका केट स्नेल की 2001 में लिखी गई किताब डायना : हर लास्ट लव पर आधारित है. इसमें कहा गया है कि खान से सहयोग मिलने पर डायना ने उनसे रिश्ते खत्म कर लिए और उन्हें जलाने के लिए डोडी फायद को डेट किया. डायना और डोडी पेरिस में एक कार दुर्घटना में मारे गए थे.वर्ष 1996 में युवराज चार्ल्‍स से तलाक ले चुकीं डायना की 36 साल की उम्र में अगस्त 1997 में डोडी के साथ कार हादसे में मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें