न्यूयार्क: ‘अर्थ, विंड एंड फायर’ समारोह के दौरान गर्भवती हेली बेरी को थिरकते हुए देखा गया. ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रहीं ऑस्कर पुरस्कार विजेता 47 वर्षीय अभिनेत्री ने गर्भावस्था के बावजूद समारोह का जम कर आनंद उठाया.
उन्होंने खड़े होकर बैंड के साथ अपने पसंदीदा गीत गाए और नृत्य किया.
नृत्य के दौरान हेली के पति ओलिवर मार्टिनेज भी उनके साथ थे. वह अपनी पत्नी के नृत्य से प्रभावित हैं यह स्पष्ट नजर आ रहा था. हेली की फिलहाल एक बेटी नहला है. नहला हेली और उनके पूर्व ब्यॉयफ्रेंड गैब्रियल ऑब्रे की पुत्री है.