लखनऊः बीजेपी नेता उमा भारती को मंगलवार को एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मुजफ्फरनगर जाने के क्रम में उमाभारतीकोयहांसेकरीब25किलोमीटरदूर कैनालरोडपरसथेरीगांवमेंरोकदियागया.वहां उन्होंनेअन्यपार्टीनेताअनितासिंहकेसाथधरना शुरुकरदिया.
गिरफ्तारी के जवाब में उमा भारती ने पुलिस से पूछा कि जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को मुजफ्फरनगर जाने दिया गया तो हमें क्यों नही. भारती दंगे के शिकार पत्रकार के घर जाने की कोशिश कर रही थी. उमा भारती पुलिस के इस जवाब से संतुष्ट नहीं थी कि राहुल और सोनिया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दूत के रुप में यहां आये थे. यह कहते हुए उमा धरने पर बैठ गयी.
जब पुलिस उन्हें ले जाने की कोशिश कर रहे थे तो सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. दूसरी और बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि सभी राजनीतिक नेताओं को मुजफ्फरनगर जाने देना चाहिए. किसी को जाने दिया जाता है किसी को नहीं यह उचित नहीं है.