मलकानगिरि, ओडिशा: ओडिशा पुलिस ने आज आठ अज्ञात माओवादियों के शवों को दफनाया जबकि ग्रामीणों द्वारा पहचाने गये पांच अन्य के शवों का अंतिम संस्कार उनके परिजनों और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया गया.
ओडिशा छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 सितंबर को मलकानगिरि जिले के पाडिया खंड के अंतर्गत सिलाकोटा वनों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित 13 माओवादी मार गिराये गये थे.
इससे पहले मारीगेटा पंचायत के करीब 40 ग्रामीणों ने पांच शवों की पहचान की थी.