नयी दिल्ली : नये रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रघुराम राजन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की और वृहद आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की.
चिदंबरम से मुलाकात के बाद आरबीआई गवर्नर ने संवाददाताओं को बताया, रिजर्व बैंक सतत रुप से वित्त मंत्रालय से परामर्श करता है. यह बैठक उसी का हिस्सा थी. हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की.
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान गवर्नर ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और मौजूदा आर्थिक नरमी व उच्च मुद्रास्फीति से निपटने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.