बीजिंग : चीन के शिचुआन प्रांत स्थित दुनिया के सबसे उंचे असैन्य हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन शुरु हो गया है जिससे देश के दूर दराज के इस दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में यात्रा की अवधि में काफी कमी आई है.
गारजी तिब्बती स्वायत्त प्रांत के दाओचेंग काउंटी में स्थित दाओचेंग यादिंग हवाईअड्डा के खुलने से काउंटी और प्रांतीय राजधानी चेंगदु के बीच यात्रा विमान से अब महज 65 मिनट में पूरा किया जा सकेगा जबकि बस से यात्रा में दो दिनों का समय लगता है.
यह हवाई अड्डा समुद्र तल से 4,411 मीटर की उंचाई पर है और अब दुनिया का सबसे उंचा असैन्य हवाई अड्डा है.अब तक तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के कामदो स्थित बांगदा हवाई अड्डा सबसे उंचा असैन्य हवाई अड्डा (4, 334 मीटर) था. हिमालयी क्षेत्र में यह छठा हवाई अड्डा होगा.