19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में ईमानदार लोग कुचक्र में फंस गये हैं :रामदेव

गुना (मप्र) : योग गुरु बाबा रामदेव ने आज यहां कहा कि कांग्रेस में अभी भी ए के एंटोनी जैसे ईमानदार लोग हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वे लोग कुचक्र में फंस गये हैं.रामदेव आज यहां अपने योग शिविर के बाद संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे. रामदेव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन […]

गुना (मप्र) : योग गुरु बाबा रामदेव ने आज यहां कहा कि कांग्रेस में अभी भी के एंटोनी जैसे ईमानदार लोग हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वे लोग कुचक्र में फंस गये हैं.रामदेव आज यहां अपने योग शिविर के बाद संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे.

रामदेव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पहले ईमानदार व्यक्ति मानते थे लेकिन अनेक गल्तियों के बावजूद चुप्पी साधे रहने के चलते उन्होने सिंह के बारे में अपनी राय बदल दी हैं.

उन्होने कहा कि वह कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की हर बात का जवाब देना उचित नहीं समझते हैं.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए रामदेव ने कहा कि वह मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश में सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं ताकि देश चल सके. अन्ना हजारे के आंदोलन के संदर्भ में पूछे प्रश्न के जवाब में रामदेव का जवाब था कि, मैं उन्हें अपनी शुभकामनांए देता हूं. वहीं उनके आंदोलन के भावी स्वरुप को देखकर आगे की किसी रणनीति पर विचार किया जाएगा.

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि, भाजपा के इस प्रकार खुलेआम समर्थन को देखते हुए वह सीधे ही भाजपा में शामिल क्यों नहीं हो जाते, रामदेव का कहना था कि वह आगे भी किसी राजनैतिक दल के मंच पर नहीं जायेंगे.

यह पूछे जाने पर कि देश में एक प्रधानमंत्री पद के दावेदार को अमेरिका अपने यहां आने का वीजा नहीं देता, रामदेव का कहना था कि अमेरिका कोई कसौटी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें