जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने कहा है कि बोनस की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सभी पहलुओं को देखना होगा. श्री नेरुरकर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में आयोजित गणोश पूजा समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री नेरुरकर ने बताया कि यूनियन के साथ सोमवार को बैठक हुई है. इस मीटिंग में यूनियन ने राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. समझौता पहले से हो चुका है. लेकिन यूनियन ने प्रोडक्शन ज्यादा होने का हवाला दिया है. यूनियन की बातों पर विचार किया जायेगा. कर्मचारी हित में ही फैसला लिया जायेगा. श्री नेरुरकर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि ग्रेड रिवीजन समझौते को लेकर अब तक कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है.
पहले बोनस का समझौता कर लिया जायेगा, उसके बाद ग्रेड रिवीजन किया जायेगा. यह उम्मीद जतायी जा रही है कि 23 सितंबर तक बोनस समझौता हो जायेगा. एमडी ने कहा कि पीएम ट्रॉफी की राशि मजदूरों के हित में ही खर्च की जायेगी. फैसला लिया गया है कि कर्मचारियों के बच्चों के लिए पीएम ट्रॉफी की राशि से टेक्निकल एजुकेशन सेंटर खोला जाये.