जमशेदपुर: एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने रविवार की रात क्राइम कंट्रोल के लिए नाइट गश्ती की. गश्ती में कई इंस्पेक्टर व थानेदार गायब मिले. डय़ूटी में लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने फटकार लगायी है और हिदायत दी.
यह जानकारी कोल्हान डीआइजी अरुण कुमार सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि नाइट पेट्रोलिंग में साइड लाइन में रहनेवाली गश्ती टीम (यानी सड़क किनारे जीप खड़ी कर झपकी मारने वाली पुलिस) पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसा कदम अपराध नियंत्रण के लिए उठाये जा रहे हैं. इसके अलावा एसएसपी के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए टीम बनायी गयी है, जो बेहतर काम कर रही है. अपराध होना स्वाभाविक है, लेकिन गठित टीम मामले का खुलासा भी जल्द कर रही है.