पटना सिटी: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां एनएच 30 पर सड़क पार करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं बाइक व ट्रक की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया है. इधर,वाहनों की टक्कर के बाद एनएच पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति रही. बाइपास व दीदारगंज थानों की पुलिस ने पहुंच कर जाम का हटाया.
रविवार की रात करीब दस बजे वोल्टास के पास सड़क पार करने के दौरान बीस वर्षीय युवक की मौत ट्रक से कुचल कर हो गयी. हालांकि दीदारगंज पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद लोग शव को लेकर निकल गये. युवक जल्ला के सोनबरस गांव का निवासी बताया जाता है. इधर, सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बाहरी बेगमपुर निवासी सन्नी कुमार व दीपक बाइक पर सवार होकर फतुहा से खेमनीचक जा रहे थे. बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के पास ट्रक ने धक्का मार दिया. इस कारण बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए एनएमसीएच भरती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
वाहनों का परिचालन बाधित
एनएच 30 पर यातायात नियंत्रण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से घटना के बाद करीब दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. जाम में फंसे यात्रियों को यात्रियों को परेशानी हुई. जेठूली से लेकर करमलीचक व छोटी पहाड़ी से लेकर जीरो माइल तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. बाद में मौके पर पहुंची बाइपास व दीदारगंज थानों की पुलिस के सहयोग से वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
जीरो माइल के पास वाहनो का दबाव बढ़ने से महात्मागांधी सेतु पर भी जाम का असर दिखा. डिवाइडर के पास से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. एनएच व सेतु पर जाम की समस्या हर दिन की है. इसकी मुख्य वजह यह है कि एनएच पर ट्रैफिक का नियम लागू नहीं हो पाता है. चालकों की मनमानी भी होती है. जिस कारण परेशानी हो रही है.पूर्व में जाम को हटाने के लिए बाइपास, दीदारगंज, अगमकुआं व फतुहा थानों को निर्देश दिया गया था, लेकिन संबंधित थाने लग रहे जाम के प्रति गंभीर नहीं हैं.