सिलीगुड़ी: ‘नशा मुक्ति का अभियान, स्वस्थ समाज का करें निर्माण’, इस नारे के साथ मंगलवार को सिलीगुड़ी तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की ओर से विशाल रैली निकाली जायेगी. गौरतलब है कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की स्वर्ण जयंती के अवसर पर श्री महाश्रमण जी ने देश भर में अपने श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति अभियान के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. यह जानकारी सोमवार को तेरापंथ भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता में तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) के अध्यक्ष संदीप पारख ने दी. इस अवसर पर सचिव बच्छराज बोथरा और संयोजक सुरेंद्र घोड़ावत उपस्थित थे.
सचिव बच्छराज बोथरा ने बताया कि इस नशामुक्ति अभियान में शहर के विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठन भाग लेंगे. रैली का शुभारंभ रामकृष्ण क्लब मैदान से सुबह साढ़े नौ बजे होगी. विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य रैली को ध्वजा दिखाकर रवाना करेंगे. साथ इस अवसर पर नगर निगम की उपमेयर सविता देवी अग्रवाल, पार्षद अरिंदम मित्र व रूमानाथ सहित शहर के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे.
यह रैली पानीटंकी मोड़, सेवक रोड, हिलकार्ट रोड, वेनश मोड़, हेड पोस्ट ऑफिस से होकर अंत में तेरापंथ भवन में एकत्रित होगी. सभी पदाधिकारी व तेयुप सदस्य को सफेद पोशाक में रहने का आवेदन किया गया है. सभा तेरापंथ भवन में साढ़े 11 बजे से होगा. इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, ट्रस्ट, अणुव्रत समिति सहित तेरापंथ समाज के सभी समिति के सदस्य अपना सहयोग दे रहें है.