बक्सर: पटना में विद्युतकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज व गिरफ्तारी से नाराज विद्युतकर्मियों ने सोमवार को कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. लाठीचार्ज के खिलाफ विद्युत विभाग के अभियंता और कर्मी काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी कर रहे हैं. सोमवार को कार्यालय पहुंचते ही कर्मियों ने काला बिल्ला लगाया व लाठीचार्ज के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करने लगे. वैसे कर्मियों का कहना है कि वे हड़ताल पर नहीं हैं, लेकिन घटना को लेकर काला बिल्ला लगा अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. लाठीचार्ज की घटना के बाद पावर ग्रिड और विद्युत कार्यालय में कार्य की रफ्तार थम सी गयी है. कहने को तो कर्मी ड्यूटी पर हैं, लेकिन कार्यो का निष्पादन पूर्व की तरह रफ्तार में नहीं हो रहा है. कर्मियों ने बताया कि उनका विरोध सरकार की कार्यशैली से है. जनता को बेवजह परेशान करने की उनकी नीयत नहीं है. यही वजह है कि विद्युत आपूर्ति को बहाल रखने की दिशा में कर्मी तत्पर हैं.
कर्मियों ने बताया कि घटना को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा. इधर, कार्यपालक अभियंता अपूर्व कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मी व अभियंता हड़ताल पर नहीं हैं, लेकिन काला बिल्ला लगा कर हम अपनी भावनाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं.