खगड़िया: लगभग एक दशक बीत जाने के बाद भी बकाया राशि वापस नहीं करने वाले बकायेदारों से यूनियन बैंक सख्ती से राशि वसूली की योजना बना रही है. 30 लाख से अधिक बकाया की राशि की वसूली के लिए बैंक ने जिले के 13 बकायेदार को चिह्न्ति कर उनके जमीन व घर को जब्त करने की योजना बनायी है. इन सभी बकायेदारों को पूर्व में नोटिस जारी कर ऋण की राशि वापस करने को कहा गया था. इसके बावजूद बकायेदारों ने ऋण नहीं चुकाया. एलडीएम संतोष कुमार ने बताया कि आगामी 26 सितंबर परबत्ता व गौछारी के दो-दो तथा गोगरी के एक बकायेदार के घरों व जमीन को जब्त कर उसकी नीलामी की जायेगी. इन बकायेदारों ने अपने घर व जमीन को गिरवी रख कर बैंक से रोजगार के लिए ऋण लिया था. लेकिन वापसी का समय बीत जाने के बाद भी ये ऋण की राशि बैंक को नहीं लौटा रहे हैं. पहले भी ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया गया था. अब इनके घरों को जब्त किया जायेगा.
बकायेदारों के मकान व जमीन होंगे जब्त
खगड़िया: लगभग एक दशक बीत जाने के बाद भी बकाया राशि वापस नहीं करने वाले बकायेदारों से यूनियन बैंक सख्ती से राशि वसूली की योजना बना रही है. 30 लाख से अधिक बकाया की राशि की वसूली के लिए बैंक ने जिले के 13 बकायेदार को चिह्न्ति कर उनके जमीन व घर को जब्त करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement