गाजियाबाद : जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. शरद यादव आरक्षण के मुद्दे पर इलाहाबाद में होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेने वाले थे. प्रशासन ने इस आरक्षण पंचायत पर रोक लगा रखी है.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद में उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया जब वह आरक्षण मुद्दे पर एक सभा में भाग लेने के लिए इलाहाबाद जा रहे थे.
यादव ने कहा कि वह दूरंतो एक्सप्रेस से नई दिल्ली से चले थे. जदयू प्रमुख ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस उन्हें पहले ही यह बता चुकी थी कि उन्हें इलाहाबाद नहीं पहुंचने दिया जायेगा और उन्हें गाजियाबाद में ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यादव ने बताया कि उन्हें गाजियाबाद स्टेशन से राज्य अतिथि गृह ले जाया गया. बहरहाल, गाजियाबाद पुलिस की ओर से इस घटना के बारे में कोई बयान नहीं आया है.