साहिबगंज : जिले के सदर प्रखंड के गंगा तट, पचगढ़, जिरवाबाड़ी, चानन, कबूतर खोपी, घोघी, सोलबंधा, भोजवाटोला, धंगडसी में रविवार देर शाम करमा पर्व मनाया. बोरियो. बोरियो बाजार पंचायत के कुम्हार टोला में रविवार की रात आठ बजे कर्मा पर्व मनाया गया. इस दौरान साल के वृक्ष की कन्याओं ने पूजा अर्चना की और भाई के दीर्घायु की कामना की.
मौके पर मधु कुमारी, पिंकी कुमारी, मुन्नी कुमारी, शोभा कुमारी, छोटी कुमारी, अंजना कुमारी, इंदु कुमारी आदि मौजूद थे. मंडरो. प्रखंड के तेतरिया, बड़तल्ला, महादेववरण, सोलबंधा, भगैया, मंडरो क्षेत्र में करमा पर्व पर बहनों ने अपने भाई के दीर्घायु की कामना की.