कोलकाता : 10 सितंबर से बेलियाघाटा इलाके के एक हॉस्टल से लापता छात्र शांतनु मंडल (14) का कोई सुराग नहीं मिल सका है. रविवार को उसके परिवार के लोगों ने स्थानीय थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है.
इधर इलाके के एक बच्चे की जानकारी के बाद हॉस्टल के बाहर तालाब में कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मियों ने दिन भर शांतनु को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला.
इस घटना में शामिल होने के आरोप में बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने हॉस्टल के दो केयरटेकर और एक 10 वीं क्लास के छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. 10 सितंबर को बेलियाघाटा इलाके के सरकार बाजार में एक हॉस्टल के अंदर दो छात्रों के बीच आपस में मारपीट के बाद से एक छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया था.
वह बेलियाघाटा इलाके के कॉलिंग्स स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. उसका मूलत: घर दक्षिण 24 परगना के लेदर काम्प्लेक्स के निकट उसका घर है. पढ़ाई के लिए वह इस हॉस्टल में रहता था.