19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर हिंसा: प्रधानमंत्री ने कहा,दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

मुजफ्फरनगर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया. सिंह और सोनिया ने समाज के सभी वर्गों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की.प्रधानमंत्री ने सामान्य स्थिति […]

मुजफ्फरनगर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सिंह और सोनिया ने समाज के सभी वर्गों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की.प्रधानमंत्री ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता और प्रयास यही होंगे कि हम यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित व्यक्ति सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होकर अपने घर लौट सकें.

सिंह, सोनिया और राहुल ने यहां से 30 किलोमीटर दूर बस्सी कलां गांव के एक शिविर का दौरा किया जहां हिंसा से प्रभावित मुस्लिमों ने शरण ले रखी है. उन्होंने जाट बहुल बवाली और खंजपुरा गांवों का भी दौरा किया. इन गांवों ने भी पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा की आग झेली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें