मुम्बई : देश में अपने तरह का पहला उर्दू कानूनी शब्दकोष ‘कानून लुगत’ आज यहां कानूनविदों की उपस्थिति में जारी किया गया. मुख्य अनुवादक और उच्चतम न्यायालय के वकील मुहम्मद इरशत हनीफ ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि यह शब्दकोष पहली बार उर्दू में अनुवाद किया गया है और इसमें 52000 कानूनी शब्द हैं.
वकील हनीफ ने भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम का भी अनुवाद किया है. इसके अलावा उनकी दो पुस्तकें ताजीरात ए हिंद और कानून शहादत ए हिंद भी प्रकाशित हो चुकी हैं. हनीफ ने कहा कि यह शब्दकोष भारतीय कानून प्रणाली पर केंद्रित है लेकिन अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी इसका व्यापक उपयोग होगा.