आदित्यपुर: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने शनिवार को जेएसइबी के जमशेदपुर अंचल कार्यालय के समक्ष बिजली बोर्ड में फ्रेंचाइजी लागू करने के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यव्यापी मांग दिवस मनाया. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएसइबी के कर्मचारी व मेनडेज कर्मचारियों ने भाग लिया.
इसमें मुख्य वक्ता यूनियन के उप महामंत्री काशीनाथ सिंह ने स्थानीय स्तर की सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को प्रेषित किया.
इसमें मैनडेज कर्मियों का वेतन भुगतान करने, पदोन्नत कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने, अधिकाल भत्ता देने, वेतन वृद्धि का लाभ तथा एमएसीपी का लाभ देने आदि की मांग की गयी है. प्रदर्शन में एस सतपती, अमन उल्ला, बिनोद गिरि, मुकुल कुमार, अशोक कुमार, कयूम अंसारी के अलावा काफी संख्या में बिजली कर्मचारी शामिल थे.