दरभंगाः एनआइए की वांटेड के लिस्ट में हाल ही में शुमार 10 लाख के इनामी पाक आतंकी वकास की तलाश में एनआइए के दो सदस्य दरभंगा की खाक छानने में देर शाम से जुट गये. दरभंगा में एनआइए की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी.
लोगों की पूछताछ व भटकल की निशानदेही पर एनआइए के दो सदस्य वकास की तलाश में दरभंगा रुक गये हैं. वकास के विरुद्ध एनआइए दिल्ली कांड संख्या 6/12 के तहत मामला दर्ज है. सूत्रों के अनुसार 2011 में वकास बंगलादेश के रास्ते भारत आया था. हाल के दिनों में वकास के दरभंगा व समस्तीपुर में किराये के मकान में छिपे होने की सूचना एनआइए को है. एनआए की नजर एक बार फिर मिथिलांचल पर है.