खरसावां : लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने शनिवार को कुचाई स्थित किसान भवन में प्रखंड के सभी भाजपा बूथ अध्यक्ष तथा कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों संग बैठक कर बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती ही चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी.
पिछले नौ वर्षो में केंद्र सरकार ने देश एवं देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर विकास को भी अवरुद्ध करने का काम किया है. भ्रष्टाचार, महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दाम और घोटाले ही केंद्र सरकार की उपलब्धि रही है. जनता इस सरकार से ऊब चुकी है तथा अब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाये रखने की अपील करते हुए केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाने की अपील की है. बैठक को सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, युवा मोरचा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक गुलाव सिंह मुंडा, लखीराम मुंडा, संगल सिजुई, कल्पना सिंह, शंभु पति, मंगल सिंह मुंडा, केपी सेठ सोय, दुलाल स्वांसी, अमित केशरी, दिनेश महतो, अनिल दे एवं सत्येंद्र कुमार ने संबोधित किया.
पीसीसी का शिलान्यास
लोस उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने अपने सांसद निधि से धुनाडीह गांव में पांच लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से रु–ब–रु भी हुए. इसके पश्चात मरांगहातु गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों द्वारा उठाये गये समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया.
मुंडा आज बंदोलोहार में रविवार को कड़िया मुंडा बंदोलोहार क्षेत्र का दौर करेंगे. इस दौरान वे दो विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.