11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल गया

सिमरिया : पीरी गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ चाचा ने दुष्कर्म किया. यह घटना शुक्रवार की है. पीड़िता की मां ने शनिवार को थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी दिपेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए चतरा भेजा गया है. पीड़िता की […]

सिमरिया : पीरी गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ चाचा ने दुष्कर्म किया. यह घटना शुक्रवार की है. पीड़िता की मां ने शनिवार को थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी दिपेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बच्ची को मेडिकल जांच के लिए चतरा भेजा गया है. पीड़िता की मां ने बताया कि वह घर में खाना बना रही थी. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान दिपेंद्र ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव में पंचायत कर कुछ लोगों ने मामला दबाने का प्रयास भी किया. पीड़िता के पिता को राशि देने का प्रलोभन दिया गया.

महिला संगठनों ने किया प्रयास : झारखंड महिला सामख्या सोसाइटी के जिला समन्वयक संगीता मिश्र, जिला महिला कोषांग की सदस्य सबिता बनर्जी, संजीवनी ग्रामीण विकास विभाग के रिजवाना खान ने मामला दर्ज कराने दोषी को गिरफ्तार कराने में मुख्य भूमिका निभायी. वहीं, दूसरी ओर पीरी के मुखिया पति सुनील जायसवाल पर महिला संगठनों ने मामला को दबाने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने मुखिया पति पर कार्रवाई की मांग की है.

दुर्घटना में एक घायल : इटखोरी. बधमुंडी पुलिया के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में लावाकुदर निवासी संतोष मेहता (28) गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, संवेदक द्वारा पुलिया के पास एप्रोच पथ नहीं बनाया गया है. इससे दुर्घटना होते रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें