विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के बागबेर पंचायत के लोहरबंधा गांव में सास–बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता सहिया साथी जेगुण बीबी ने की. सम्मेलन में सास कुटेला बीबी को सफल चुना गया.
वहीं अच्छी बहू के रूप में सेदुन बीबी को चुना गया. मौके पर सहिया साथी सुशीला मरांडी, गायत्री देवी, तुलसी देवी, शमीना बीबी, नशीमा खातून, साधोरी मुमरू, बनसर बीबी, रोशन आरा, बीटीटी मरजीना खातून, रमेश कुमार, डीटीसी पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.