13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने किया रोड जाम

लखीसराय: शनिवार को सदर प्रखंड के साबिकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री का वितरण नहीं किये जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष शहर के मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अंचल कर्मियों, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अनुश्रवण समिति के द्वारा बाढ़ […]

लखीसराय: शनिवार को सदर प्रखंड के साबिकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री का वितरण नहीं किये जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष शहर के मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अंचल कर्मियों, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अनुश्रवण समिति के द्वारा बाढ़ पीड़ितों का नाम सूची में शामिल नहीं किये जाने से उनलोगों को राहत सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है, जबकि सच्चई यह है कि उनके गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से उनके घर में रखे अनाज व दूसरी अन्य आवश्यक चीजें बरबाद हो गयी है. उन लोगों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ पीड़ित जिलाधिकारी से राहत सामग्री वितरण की मांग कर रहे थे. बाद में जाम स्थल पर सीओ दिनेश कुमार ने पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर व सूची में नाम नहीं होने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दिये जाने का आश्वासन के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया जा सका.

पीड़ितों को मिले मुआवजा

लखीसराय. शनिवार को जिले के बाढ़ व सुखाड़ पीड़ित किसानों को राहत अनुदान दिलाने को लेकर लेकर स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. विधायक ने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों को ध्वस्त मकान का मुआवजा व आवास दिया जाय तथा प्रभावी क्षेत्रों में सड़क व तटबंधों की मरम्मती तथा चिकित्सा सुविधा दी जाय. उन्होंने कहा कि बाढ़ में मृतक परिवार को मुआवजा व नौकरी दी जाए. जिले के किसानों का कृषि ऋृण माफ किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला निगरानी कमेटी की बैठक बुला कर बाढ़ व सुखाड़ राहत कार्यो की समीक्षा की जाए. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी गुप्ता, पंचानंद शर्मा, डॉ रवींद्र कुमार, विष्णुदेव पासवान, परमानंद केशरी, ओमप्रकाश साव, बलराम पासवान, विलायती साव, रामप्रवेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें