15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चन्दन तस्करों ने कांग्रेस नेता की हत्या

राजगढ़ (मप्र) : जिले के तहसील मुख्यालय सारंगपुर में चन्दन तस्कर गिरोह ने आज तड़के एक आवासीय परिसर में कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण राठी की जीप से कुचलकर हत्या कर दी और बचाव के लिए आए उनके भाई को लोहे की आरी से गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गए. […]

राजगढ़ (मप्र) : जिले के तहसील मुख्यालय सारंगपुर में चन्दन तस्कर गिरोह ने आज तड़के एक आवासीय परिसर में कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण राठी की जीप से कुचलकर हत्या कर दी और बचाव के लिए आए उनके भाई को लोहे की आरी से गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गए.

राठी के पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि चन्दन तस्कर गिरोह के लगभग आठ लोग आज तड़के उनके आवासीय परिसर स्थित चन्दन का पेड़ काटने के लिए एक जीप से आए थे. चन्दन का पेड़ आरी से काटते समय परिवार के सदस्य जाग गए थे.

उन्होंने बताया कि इस बीच सत्यनारायण राठी (50) ने चंदन का पेड़ काटने का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जीप से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सत्यनारायण के बचाव में आए उनके भाई कमलेश राठी पर इन लोगों ने लोहे की आरी से वार किया और उन्हें गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गए. कमलेश को सारंगपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

दूसरी ओर, राठी परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं हत्या प्रयास सहित अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण कायम कर जांच शुरु की है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं, कांग्रेस नेता सत्यनारायण राठी की हत्या के विरोध में सारंगपुर नगर आज पूरी तरह बंद रहा. उनका पार्थिक शव कांग्रेस कार्यालय के सामने अंतिम दर्शन के लिए रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें