पणजी: वरिष्ठ भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने के पार्टी के फैसले का आज स्वागत किया.
पार्रिकर ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रुप में देखना लोगों की इच्छा थी. ‘‘यह लोगों का चयन था और पार्टी ने इसे लागू किया.’’पार्रिकर ने हालांकि गुजरात के इस मजबूत नेता को सर्वोच्च पद का दावेदार बनाए जाने के मामले में वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा जताए गए कथित विरोध पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.