11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर पाकिस्तान

दुबई: जिम्बाब्वे से मिली उलटफेर भरी हार ही काफी नहीं थी कि पाकिस्तान आज जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गया.जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट में 24 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दो मैचों की टेस्ट […]

दुबई: जिम्बाब्वे से मिली उलटफेर भरी हार ही काफी नहीं थी कि पाकिस्तान आज जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गया.जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट में 24 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1 . 1 से बराबर रही जिससे जिम्बाब्वे के 34 रेटिंग अंक हैं और वह 10वीं रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश से उपर है.आईसीसी ने बयान में कहा कि जिम्बाब्वे की टीम की श्रृंखला से पहले कोई रैंकिंग नहीं थी और श्रृंखला का परिणाम भले ही कुछ भी होता वह तालिका में नौंवे स्थान पर रहती. जिम्बाब्वे को जनवरी 2006 में टेस्ट खेलने वाले देश से हटा दिया गया था और पांच साल के बाद अगस्त 2011 में उसने टेस्ट में वापसी की, तब से वह बिना रैंकिंग के ही है. उसने रैंकिंग तालिका का हिस्सा बनने के लिये अनिवार्य आठ क्वालीफाइंग टेस्ट नहीं खेले.

वहीं पाकिस्तान की टीम को पांच रेटिंग अंक का नुकसान हुआ जिससे वह खिसककर आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बाद पहुंच गया.मिसबाह उल हक की टीम एशेज श्रृंखला के खत्म होने के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गयी थी जिसमें इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 3 . 0 से हराकर ट्राफी बरकरार रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें