23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम चुनाव जीतने का पूरा विश्वासः राजनाथ

मुम्बई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज विश्वास व्यक्त किया कि घटक दलों के साथ पार्टी केंद्र में अगली सरकार बनाने में समर्थ होगी. सिंह ने कहा, ‘‘हमें 2014 के चुनाव में 272 से […]

मुम्बई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज विश्वास व्यक्त किया कि घटक दलों के साथ पार्टी केंद्र में अगली सरकार बनाने में समर्थ होगी.

सिंह ने कहा, ‘‘हमें 2014 के चुनाव में 272 से अधिक सीटें मिलने की आशा है. हमें 272 से अधिक सीटें दीजिए और हम ऐसी सरकार बनायेंगे जिसकी आर्थिक नीतियों से विश्वस्तर पर भारत का गौरव फिर से स्थापित होगा. ’’ वह जावेरी बाजार में मुम्बई बुलियन एसोसिएशन के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाजपा प्रमुख ने कहा कि आम चुनाव में उनकी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले सभी घटक दल गठबंधन के सत्ता में आने पर सरकार में शामिल होंगे.

पार्टी के पितामह समङो जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी के कड़े ऐतराज के बाद भी मोदी की ताजपोशी में अहम भूमिका निभाने वाले इस भाजपा नेता ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उनकी गैर हाजिरी के बारे में किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. इसी बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें