10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निराशा में आशा की लहर

रांची: प्रदेश भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किये जाने का स्वागत किया है. राज्य के नेताओं ने श्री मोदी को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने के लिए एड़ी-चोटी लगाने का संकल्प भी लिया. प्रदेश मुख्यालय के सामने गाजे-बाजे के साथ श्री मोदी को पीएम पद […]

रांची: प्रदेश भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किये जाने का स्वागत किया है. राज्य के नेताओं ने श्री मोदी को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने के लिए एड़ी-चोटी लगाने का संकल्प भी लिया.

प्रदेश मुख्यालय के सामने गाजे-बाजे के साथ श्री मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी बनाये जाने का स्वागत किया. इस मौके पर दीपक प्रकाश, अजय मारू, राकेश प्रसाद, सीमा शर्मा, अनंत ओझा, विरंची नारायण, दिनेश उरांव, शास्वत दुबे, ब्रजमोहन राम, राजेंद्र सिंह, बालमुकुंद सहाय, अशोक भगत, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा, आशा लकड़ा, भूपन साहू, महेश पोद्दार, गणोश मिश्र, गामा सिंह, अजय मारु, कमाल खान, प्रेम मित्तल मौजूद थे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा है कि पार्टी ने देश की जनता की भावना का कद्र किया है. पार्टी के इस फैसले से देश के नौजवान, किसान और व्यवसायियों में उत्साह का माहौल है. हम आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को 14 सीट देंगे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रचार अभियान का नेतृत्व देने से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ था. अब तो उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया गया है. देश में एक लहर चली है. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें