पटना: राज्य में 17 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस के कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी.
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2012-13 व 2013-14 के लिए 5200-5200 आरक्षियों की नियुक्ति का प्रस्ताव है. इसके साथ ही दोनों वित्तीय वर्षो में सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त होनेवाले 4500 पदों को भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कारा प्रशासन व फायर सर्विस के जवानों की भी नियुक्ति किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने बेतिया कांड के संबंध में भी आलाधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी अभयानंद, एडीजी मुख्यालय रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.