बक्सर: दानापुर-बक्सर रेलखंड पर टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में अपराधियों ने किराना के थोक दुकानदार को चाकू गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व व्यवसायी के ऊपरी पैकेट में रखे 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. चलती ट्रेन में व्यवसायी ने साहस के साथ अपराधियों का मुकाबला किया, जिसके कारण व्यवसायी का एक लाख रुपये लूटने से बच गया. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी का रघुनाथपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बाद में उसे निजी नर्सिग होम में ले जाया गया है. इस वारदात के बाद बक्सर से पटना के बीच व्यवसाय के सिलसिले में यात्र करने वाले व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. लूट के इस मामले में अब तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार, डुमरांव के पकड़ी मुहल्ला निवासी रवि प्रकाश केसरी का डुमरांव के राज गोला में किराना का थोक व्यवसाय है. व्यवसाय के सिलसिले में किराना व्यवसायी शुक्रवार की सुबह 560 डाउन बक्सर पटना साहिब शटल पर सवार होकर पटना जा रहा था. सवा लाख रुपये लेकर उक्त व्यवसायी पटना मंडी में सामान लेने जा रहा था. व्यवसायी के परिजन रमेश केसरी ने बताया कि एक लाख रुपये कमर में बांधा हुआ था, जबकि 25 हजार रुपये ऊपर के पैकेट में था. डुमरांव से ही चार अपराधी लूट की नीयत से व्यवसायी के साथ ट्रेन में सवार हो गये थे. व्यवसायी के परिजन ने बताया कि टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलते ही अपराधी व्यवसायी से लूटपाट करने लगे. रुपये बचाने के लिए किराना व्यवसायी भी अपराधियों से भिड़ गया. चलती ट्रेन में दोनों ओर से हाथापाई होने लगी. प्रतिरोध से आक्रोशित अपराधियों ने व्यवसायी को आठ जगहों पर चाकू गोद कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद अपराधी 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. ट्रेन में सुबह के वक्त लूट की हो रही घटना को देख यात्री भी दहशत में थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी धरौली हॉल्ट के समीप उतर कर फरार हो गये. लूट को लेकर पुलिस ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बीच-बचाव करने गये शिक्षक घायल
चौगाई (बक्सर) . स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित मुरार हाइस्कूल में सोमवार को बेंच पर कि ताब रखने को लेकर छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने के दौरान एक शिक्षक घायल हो गये. प्रधानाध्यापक नारायणपति तिवारी ने बताया कि बुधवार को वह किसी कार्य से बक्सर गये थे. बक्सर में ही पता चला कि छात्रों के बीच मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गये शिक्षक ब्रrोश्वर मिश्र घायल हो गये.