सहरसा: गुरुवार की देर शाम शहर के परिसदन स्थित सभागार में प्रभात खबर द्वारा सामाजिक, राजनीतिक, व्यावसायिक, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र से आने वाले गणमान्य व्यक्तित्व व अखबार के सजग पाठकों के साथ रायशुमारी की गयी. कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह द्वारा मौजूद लोगों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते विषय में प्रवेश कराया गया.
इस दौरान पाठकों द्वारा अखबार में समय के साथ होने वाले बदलाव को रेखांकित करते पाठकों की अपेक्षाओं से भी क्रमवार अवगत कराया गया. कार्यक्रम में खासकर कृषि आधारित खबरों का मीडिया द्वारा विस्तार से कवरेज नहीं देने व साहित्य व कला जगत से जुड़ी खबरों को उपेक्षित करने की बात को उठाते प्रभात खबर को इसे नयी चुनौती के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया गया. वहीं नकारात्मक खबरों की प्रतिस्पर्धा में पीछे छूट रही सकारात्मक खबरों को प्रमुखता से स्थान देने को लेकर विभिन्न प्रकार की राय दी गयी. जिसमें मुख्य रूप से प्रभात खबर द्वारा लगातार तीन महीने तक चलाये गये बंगाली बाजार ओवरब्रिज अभियान व नगर परिषद में व्याप्त कु व्यवस्था को मजबूती से उठाने की बात पाठकों के समूह द्वारा की गयी.
व्यापार संघ के अध्यक्ष कुणाल गौरव उर्फ विकास गुप्ता ने कहा कि समाज में निजी हित से इतर सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को कॉलम के जरिये अखबार में स्थान देने से लोगों मे जागरूकता आयेगी, जो समाज को नयी दिशा देने का काम करेगी.
व्यवसायी अजय सिंह ने कहा कि अखबार के पाठकों का एक बड़ा वर्ग साहित्य जगत से जुड़ी हलचल व नये-नये कवियों व लेखकों को भी जानना चाह रहा है, ऐसे समय में अखबार को उनकी भावनाओं का कद्र करते प्रतिदिन एक निश्चित स्थान देना चाहिए. धर्मजागरण के डॉ रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में फैल रहे पाश्चात संस्कृति के प्रभाव का देश में तेजी से प्रसार हो रहा है, जिसे रोकने के लिए पारंपरिक गुरु शिष्य परंपरा को आधार मान प्रेरक प्रसंग को प्रकाशित कर आने वाली पीढ़ी को सफल व अच्छा इंसान बनाया जा सकता है. डॉ विभाष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से रोजाना पाठक को अवगत कराना चाहिए. डॉ एस के अनुज ने कहा कि अखबार को हमेशा जन सामान्य से जुड़ी सूचना को तत्परता से प्रकाशित करना चाहिए. व्यवसायी गुडू नजमी ने कहा कि अखबार से जुड़े लोगों को भी खबर संकलन में निष्पक्ष भाव रखना चाहिए. व्यवसायी रत्नेश सिंह ने कहा कि चुनाव के समय अखबार की महत्ता काफी बढ़ जाती है, इन मौकों पर अखबार को भी निष्पक्ष भाव दिखाना चाहिए. जिसका अभाव इन दिनों कई अखबारों में बड़ी ही सजगता से देखने को मिल जाता है.
व्यवसायी युगल किशोर भीमसेरिया ने कहा कि अखबार में शहर से जुड़ी सभी प्रकार की खबरों का प्रकाशन होने से बाजार का जुड़ाव अखबार के प्रति बढ़ती ही जाता है. इससे पूर्व अतिथियों का परिचय स्थानीय कार्यालय प्रभारी दीपांकर द्वारा कराया गया.