बक्सर: एमसीसी का एरिया कमांडर व सेंट्रल जेल से फरार कुख्यात अपराधी संतोष पासवान को पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के समीप से गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी की अपहरण, लूट व रंगदारी के दर्जनों मामलों में काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस कार्यालय में शुक्रवार की शाम आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आरक्षी अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि एमसीसी के राजपुर का एरिया कमांडर व सेंट्रल जेल से फरार अभियुक्त संतोष पासवान ऊर्फ सतीश पासवान ऊर्फ भुवर पासवान के राजपुर इलाके में होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देख अपराधी बाइक छोड़ कर भागने लगा. पुलिस ने लगभग दो किलोमीटर पीछा कर अपराधी संतोष पासवान को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में राजपुर के थानाध्यक्ष आरबी चौधरी और दारोगा राजकुमार शामिल थे. एसपी ने बताया कि 18/19 दिसबंर 2011 की रात संतोष पासवान अपने साथी राजू राम के साथ सेंट्रल जेल की दीवार को फांद कर फरार हो गया था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी संतोष फरार होने के बाद सासाराम के करवंदिया के पहाड़ों पर नक्सलियों के गिरोह में शामिल हो गया. पहाड़ों पर एक साल तक ट्रेनिंग लेने के बाद एमसीसी ने उसे एरिया कमांडर बना कर राजपुर भेजा था. एसपी ने बताया कि जेल से फरार होने के बाद अपराधी संतोष ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इस क्रम में राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में 6 मई 2013 को अन्य अपराधियों के सहयोग से संतोष पासवान ने ललन चौधरी व उमा शंकर चौधरी की हत्या को अंजाम दिया था. इस हत्या के एवज में अपराधी को 10 हजार की राशि मिली थी. इसी दौरान 10 अप्रैल 2013 को राजपुर थाना क्षेत्र के मगरांव गांव में गुड्डू पासवान की हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि 10 जनवरी 2013 को पलिया गांव में गोली-बारी करने के मामले में राजपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 6/13 में उक्त अपराधी की पुलिस को सरगरमी से तलाश थी.
एसपी ने बताया कि राजपुर के सीडीपीओ से रंगदारी मांगने, अपहरण व जीआरपी में ट्रेन डकैती के मामले में संतोष पासवान की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस का कहना है कि एमसीसी का एरिया कमांडर बनने के बाद राजपुर के इलाके में इसकी गतिविधियां तेज हो गयी थी. संतोष पासवान की गिफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक कांडों के बारे में भी जानकारी दी.