बेगूसराय (नगर): मटिहानी प्रखंड की सिंहमा पंचायत में कटाव की समस्या दिन-प्रतिदन गंभीर होती जा रही है. नतीजा है कि कटाव से प्रभावित लगभग पांच हजार की आबादी पूरी रात जग कर समय व्यतीत करती है. छह वार्डो से बनी सिंहमा पंचायत के चार वार्ड गंगा का पानी घटने के साथ कटाव का दंश ङोल रहे हैं. प्रत्येक दिन लोगों का डेरा व घर गंगा के कटाव में विलीन होता जा रहा है. इसी के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने शुक्रवार को कटावग्रस्त इलाके का निरीक्षण कर वहां के हालात को देखा और माना कि स्थिति भयावह है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि कटाव स्थल पर जाने के बाद यह देखा गया कि प्रत्येक दिन 20-25 मीटर भू-भाग का कटाव हो रहा है. कई घर कटाव में गिरने की स्थिति में आ गये हैं. अगर यही स्थिति बरकरार रही, तो दो से तीन दिन में मध्य विद्यालय एवं दूध भवन के साथ कई घर कटाव के आगोश में आ जायेंगे. ज्ञात हो कि इस कटाव के क्षेत्र में एक मध्य विद्यालय, एक प्राथमिक विद्यालय, दो सामुदायिक भवन, एक आंगनबाड़ी केंद्र, गुप्ता बांध ढाला से दो किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आधा-अधूरा है. इस भू भाग के कटने से ढेढ़ किलोमीटर दूर गुप्ता बांध पर भी खतरा मंडराने का डर बना हुआ है. साथ ही सिंहमा पंचायत का अस्तित्व भी खतरे में आ जायेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इसी कटाव क्षेत्र में बबुरबन्ना, पथलाटोल में लगभग सात करोड़ की लागत से परकूपाइन बनाया गया था, जो गिर गया और किसी काम का नहीं रहा. पुन: 2012 में पांच करोड़, 65 लाख के टेंडर से बोरा में मिट्टी, बालू भरा बैग का काम 500 मीटर तक पथरा टोल में हुआ, जो कटाव को रोकने में लगभग कामयाब रहा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर यह कार्य डेढ़ किलोमीटर तक और हो जाता है तो यह गांव निश्चित रू प से कटाव से बच जायेगा. जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से इस कटाव को रोकने की दिशा में कारगर पहल करने की मांग की है. मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, बबलेश पार्थसारथी, विजय सिंह, संजय कुमार, मटिहानी प्रखंड पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, प्रणव कुमार, रंजीत कुमार, कैलाश सिंह, सुरेँद्र मिश्र, कृष्णनंदन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
जलजमाव से मिले निजात
बेगूसराय (नगर) . सदर प्रखंड की विनोदपुर पंचायत वार्ड नंबर पांच के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने व नाला निर्माण की मांग भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने की है. उन्होंने कहा कि लगभग दो हजार की आबादीवाले इस मुहल्ले में महादलित, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा जाति के लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने पर विवश हैं. जलजमाव के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. श्री अंजान ने जिलाधिकारी को स्मारपत्र सौंप कर अविलंब इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की है.