घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
अररिया: एनएच 57 पर गोढ़ी चौक व टॉल टैक्स बैरियर के बीच शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक मिन्हाज शहर के एक कपड़ा व्यवसायी के यहां काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टॉल टैक्स बैरियर वालों ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को क्यों जाने दिया. इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश था. हालांकि नगर थाना पुलिस ने ट्रक संख्या डब्लू बी 57 ए 3484 को जब्त कर लिया. लेकिन मौके से चालक फरार हो गया.