नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक विकलांग प्रोफेसर के घर पर छापा मारा. पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर का नक्सलियों के साथ संबंध रहा है.
उन्होंने कुछ गुप्त जानकारी छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के साथ साझा भी किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर जी एन साईबाबा के घर पर महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस के करीब 50 कर्मियों ने गुरूवार को तीन बजे के करीब छापा मारा. डीयू के कुछ शिक्षकों ने इस घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि इस तरह की कार्रवाई डीयू के प्रोफेसर के ‘‘निजता पर हमला और उसके मूलभूत अधिकारों का हनन है.’’
पुलिस ने घर से एक लैपटॉप, तीन हार्ड डिस्क, चार पेन ड्राइव, एक माइक्रो चिप, एक सिम कार्ड, उनकी बेटी के मोबाइल फोन, दो पुराने फोन और कुछ बुकलेट जब्त किया है.प्रोफेसर ने कहा कि "मैं 3 बजे के आसपास घर लौटा तब मैने करीब 50 पुलिसकर्मियों से अपने घर को घिरा पाया. उनके पास वारंट था. उन्होंने मेरी पत्नी बेटी और मेरे ड्राइवर को एक कमरे में लगभग तीन घंटं बंद रखा.