नयी दिल्ली : विंडोज फोन और विंडोज-8 डिवाइसेस का इस्तेमाल करने वालों के लिए ट्रेन के ई-टिकट बुक कराना पहले से आसान हो गया है. इसके लिए आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर एक नया एप्लीकेशन (एप) लांच किया है. यह ई-टिकट बुकिंग के मौजूदा एप के मुकाबले इस्तेमाल में सरल है. हालांकि, इसके जरिये तत्काल टिकट बुक कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इस पर बुकिंग सेवा काम नहीं करेगी.
आपको अब टिकट काउंटर की भीड़भाड़ से राहत मिल सकती है. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल एप पर ट्रेनों का पूरा ब्यौरा, ट्रेन रुट मैप, ऑनलाइन कैंस्लेशन और प्रीवियस हिस्ट्री जैसी ऑप्शंस मौजूद हैं. आईआरसीटीसी के इस एप को माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है.