बोधगया: पितृपक्ष मेले में आने वाले देश-विदेश के पिंडदानियों की सुविधा को लेकर बोधगया नगर पंचायत फिक्रमंद दिख रहा है. नगर क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ ही पेयजल व प्रसाधन की उपलब्धता को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्याऊ को ठीक करने के साथ ही नेपाल मंदिर के समीप स्थित शौचालय को दुरुस्त किया जा रहा है.
हालांकि, जरूरत के अनुसार बोधगया क्षेत्र में शौचालय उपलब्ध नहीं है, पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल के अनुसार, यहां मौजूद मोबाइल टायलेट (चलयमान शौचालय) का भी प्रयोग किया जायेगा. इसमें छह सीटें हैं. नगर पंचायत के अधीन प्याऊ को अपने स्तर से व पीएचइडी द्वारा निर्मित प्याऊ को उक्त विभाग को ठीक कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे लगे वैपर व हाइ मास्ट को ठीक किया जा रहा है. यातायात के लिए भी स्थानीय थाना व परिवहन विभाग से संपर्क किया गया है. मुख्य रूप से पिंडदान स्थल गोदाम रोड स्थित सीढ़िया घाट को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है व यहां पेयजल की सुविधा बहाल की जा रही है.
उन्होंने बताया कि हालांकि, सफाई की जिम्मेवारी निजी कंपनी इक्को स्मार्ट को सौंपी गयी है. श्री लाल ने बताया कि पितृपक्ष के साथ ही हज यात्रियों की सेवा में भी नगर पंचायत लगी हुई है. एयरपोर्ट के बाहरी परिसर व पंडाल क्षेत्र में साफ-सफाई की जिम्मेवारी भी नगर पंचायत की ही है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा. इधर, इक्को स्मार्ट कंपनी के प्रबंधक मोहम्मद खुर्रम ने बताया कि जरूरत के अनुसार सफाई मजदूरों की संख्या बढ़ायी जायेगी.