गया: पितृपक्ष मेला शुरू होने में अब पांच दिन बचे हैं. इसमें देश-दुनिया के कोने-कोने से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी जुटे हैं. गुरुवार की रात पुलिस लाइंस के परिसर में मगध के आयुक्त रामकृष्ण खंडेलवाल, डीआइजी बच्चू सिंह मीणा, डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से 50 सब-इंस्पेक्टरों व करीब 100 विशेष पुलिस पदाधिकारी (एसपीओ) के साथ बैठक की. इसमें पितृपक्ष मेले के दौरान अधिकारियों को कर्तव्य व दायित्व के बारे में टिप्स दिये.
डीआइजी ने सभी सब-इंस्पेक्टरों व एसपीओ को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर धार्मिक स्थलों के रूप में बिहार हमेशा चर्चा में रहा है. गयाजी के बारे में श्रद्धालुओं के दिलो-दिमाग में अच्छी छवि बने, यह आप पर निर्भर करता है. आनेवाले श्रद्धालुओं से पहली मुलाकात आपसे होगी. आप उसके साथ जैसा व्यवहार करेंगे, वैसी छवि बनेगी. आप सभी इस मेला के ब्रांड एंबेसडर हैं. डीआइजी ने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाले मेला क्षेत्र में सेवाभाव से ड्यूटी करें. यह तो आपका सौभाग्य है कि आपके पितृपक्ष मेला क्षेत्र में काम करने का मौका मिला.
श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत
डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेले के पहले बोधगया में सीरियल बम-ब्लास्ट होने से हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. हम सभी आपस में समन्वय बना कर काम करेंगे. सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के नाम, मोबाइल फोन नंबर व उनके दायित्व के बारे में पूरी विस्तृत सूची रहेगी. पिछले वर्ष मेले में पहासवर मोड़ से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रेतशिला पिंडवेदी तक जाने में श्रद्धालुओं को चार घंटे का समय लग गया था, लेकिन इस बार ट्रैफिक व्यवस्था में आप सभी के सहयोग से काफी सुधार करना है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो.
स्थानीय लोगों के साथ करें बैठक
एसएसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र में खोले जाने वाले 50 पुलिस कैंप के इंचार्ज बने सभी सब-इंस्पेक्टर शुक्रवार से ही अपनी ड्यूटी पर लग जायेंगे. वह अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, साहित्यकार, धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लें. मेला के दौरान होने वाली समस्याओं पर विचार करें और उसका निदान करें. संबंधित थानों की मदद से उस इलाके में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करें. सिटी डीएसपी व सदर एसडीओ की मदद से उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए धारा 107 व धारा 110 का प्रयोग करें. शांति व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव कार्रवाई करें. एसएसपी ने कहा कि शुक्रवार व शनिवार को अपने अपने फील्ड का दौरा करने के बाद रविवार को पुन: बैठक करेंगे. उस दौरान फाइनल तैयारी पर मुहर लगा दी जायेगी.