23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ हाथापाई

दुमका: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां राष्ट्रीय स्तर पर दो खेमे में बंटी हुई दिख रही है, वहीं दुमका में भी संगठनात्मक नेतृत्व को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार को इसी अंतर्कलह को समाप्त कराने तथा संगठनात्मक विस्तार के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रवास पर दुमका […]

दुमका: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां राष्ट्रीय स्तर पर दो खेमे में बंटी हुई दिख रही है, वहीं दुमका में भी संगठनात्मक नेतृत्व को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.

गुरुवार को इसी अंतर्कलह को समाप्त कराने तथा संगठनात्मक विस्तार के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रवास पर दुमका पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह संताल परगना प्रभारी राकेश प्रसाद के साथ यहां के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की. न सिर्फ उनके विरोध में नारेबाजी की गयी, बल्कि कार्यकर्ताओं ने मर्यादाएं लांघते हुए धक्का-मुक्की की.

बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस को दुमका परिसदन पहुंचना पड़ा और अंत में श्री प्रसाद को अपनी गाड़ी में बैठ कर लौट जाना पड़ा. बताया जाता है कि दिनेश दत्ता को दुमका का जिलाध्यक्ष बनाये जाने को लेकर विवाद है. जिस वक्त श्री प्रसाद दुमका परिसदन में पार्टी के एक गुट के कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. उसी वक्त दूसरे गुट के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए परिसदन पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया.

श्री प्रसाद से जम कर हाथापाई की. उन पर पानी व तकिया भी फेंका. राष्ट्रीय सचिव लुईस मरांडी, जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता तथा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के विरोध में मुर्दाबाद तथा राकेश प्रसाद दुमका छोड़ो जैसे नारे भी लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें