समस्तीपुरः जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को डीइओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इसे संबोधित करते हुए डीइओ ने सभी बीइओ को अविलंब प्रत्येक प्रखंड से तीन विद्यालयों का चयन कर स्पष्ट सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से विद्यालयों का चयन कर उच्च विद्यालय बनाने का निर्देश है.
इसके तहत विद्यालय की भूमि का माप विभाग के मापदंड के आधार पर होना चाहिए. वहीं शुक्रवार तक फेज वाइज नियोजन की सूची सभी इकाइयों से प्राप्त कर बीइओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ टेमिस प्रपत्र में सुधार की हिदायत दी गयी. उन्होंने सभी बीइओ को भवनहीन विद्यालयों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ माध्यमिक विरेंद्र कुमार सिंह, डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार, एपीओ नूतन कुमारी, बीइओ सुदेश्वर साह, वासुदेव पासवान सहित सभी बीइओ मौजूद थे.