ग्वांग्झू : पहली इंडियन बैडमिंटन लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम चाइना मास्टर्स के पहले दौर में निचली रैंकिंग वाले चीनी खिलाड़ी युकुन चेन से हारकर बाहर हो गए.
दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने आईबीएल में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी तियेन मिन्ह एंगुयेन को दो बार और नौवें नंबर के खिलाड़ी जान ओ जोर्गेनसन को हरा चुके हैं. उन्होंने यहां भी दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी विंग कि वोंग को हराया है लेकिन वह फार्म दोहरा नहीं सके.जयराम को दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी चेन ने 21.14, 23.21 से मात दी.