बोधगया : बोधगया थाने की पुलिस ने बुधवार को दोमुहान के समीप धंधवा मोड़ पर स्थित एक जेनरल स्टोर से देसी शराब के 62 पाउच के साथ दुकानदार अरुण चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाने से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर को उक्त दुकान पर मारपीट होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि किराना दुकान में ही पाउच की बिक्री होती है. जांच करने पर दुकान में एक बोरे में रखे 62 पाउच (दो सौ मिली लीटर प्रत्येक) को जब्त कर लिया. इसमें पैंथर मोबाइल के जवानों ने विशेष तत्परता के साथ पाउच को बरामद करने में भूमिका निभायी.