जयपुर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की निंदा करते हुए अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दीवान ने आज कहा कि राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग ‘अवांछित’ है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयासों को बाधित नहीं किया जाना चाहिए.
दरगाह के दीवान जैनुल आबिदीन अली खान ने आज मुजफ्फरनगर के लोगों से अपील की वे असामाजिक तत्वों के जाल में नहीं फंसें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करना अवांछित है और सरकार के प्रयासों को बाधित नहीं किया जाना चाहिए.
खान ने एक बयान में कहा, ‘‘इस त्रसदी से हर समझदार इंसान को बहुत ज्यादा दर्द हुआ है. कुछ आवांछित आवाजें उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग कर रही हैं. इससे प्रशासन के प्रयासों को नुकसान पहुंचने वाला है.’‘