सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के चतुर्थ महानंदा ब्रीज से नदी में छलांग लगा कर स्नान करने गयी एक युवती की डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवती को नदी से निकाले के बाद सिलीगुड़ी अस्पताल में लाया गया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान मिताली साहा के रूप में की गयी. वह 32 नंबर वार्ड इलाके की रहने वाली थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.