रांची: कांग्रेस ने दावा किया है कि झारखंड में उसके सहयोग से गठित हेमंत सोरेन सरकार अगले एक माह के भीतर सरपट दौड़ने लगेगी और राज्य में विकास के कार्य तेजी से किये जायेंगे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने आज यहां बातचीत में कहा, ‘‘झारखंड की कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन सरकार अपना काम ठीक से कर रही है लेकिन उसे गति पकड़ने में थोड़ा समय लगेगा.’’ भगत ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘नई सरकार को आकार लेने में थोड़ा वक्त लगता है. उसे थोड़ा समय दीजिए. अगले एक माह में राज्य की नई सरकार आपको सरपट दौड़ती नजर आयेगी.’’
भगत ने कहा कि राज्य सरकार का आखिरी विस्तार ही अभी 23 अगस्त को हुआ है और नये मंत्रियों ने अपने विभाग संभाले हैं लिहाजा विकास कार्यों को गति पकड़ने में थोड़ा वक्त तो लगेगा ही.