अल आरिश (मिस्र) : मिस्र के सिनाइ में दो आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदी कारें लेकर आज सैन्य स्थलों में घुस गये और इनके विस्फोट में नौ सैनिकों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हुए.एक बम हमला राफाह में हुआ जिसमें सैन्य खुफिया विभाग की स्थानीय शाखा की दो मंजिला इमारत ढ़ह गई. दूसरा हमला सेना की सुरक्षा चौकी पर हुआ. मिस्र में ताजा हमले ऐसे समय हुए हैं जब देश राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता हासिल करने के लिए प्रयासरत है.
इन हमलों से करीब एक सप्ताह पहले पूर्वी काहिरा जिले में एक आत्मघाती कार ने मिस्र के गृह मंत्री के काफिले को निशाना बनाया था. मंत्री मोहम्मद इब्राहिम बाल बाल बच गये थे लेकिन विस्फोट के कारण क्षेत्र में काफी क्षति हुई.