12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम के उत्पादों को बेचने वाले दुकानों पर गिर सकती है गाज

अकोला : महाराष्ट्र के अकोला में स्थानीय प्रशासन जिले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू के आश्रम के उत्पादों को बेचने वाली 23 दुकानों के बही खातों की जांच कर सकता है.एक बिक्री कर अधिकारी ने कहा, ‘‘ये दुकानें अहमदाबाद स्थित आसाराम के आश्रम और योग वेदांत समिति में बने सामान बेचती हैं. हम उनके बही […]

अकोला : महाराष्ट्र के अकोला में स्थानीय प्रशासन जिले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू के आश्रम के उत्पादों को बेचने वाली 23 दुकानों के बही खातों की जांच कर सकता है.एक बिक्री कर अधिकारी ने कहा, ‘‘ये दुकानें अहमदाबाद स्थित आसाराम के आश्रम और योग वेदांत समिति में बने सामान बेचती हैं. हम उनके बही खातों की जांच कर सकते हैं.’’ उसने ऑनरिकार्ड कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सूत्रों के अनुसार अकोला वासिम राज्य राजमार्ग से 9 किलोमीटर दूर जिस पांच एकड़ भूखंड पर आसाराम का आश्रम है उसका स्वामित्व भी संदिग्ध जान पड़ता है. लेकिन इस सिलसिले में अबतक कोई औपचारिक जांच नहीं शुरु की गयी है.

‘बापू की कुटिया’ नाम से चर्चित यह एक आलीशान बंगला है जहां आसाराम पिछले नौ साल में कम से कम छह बार कथित रुप से ठहर चुके हैं. वह फिलहाल जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में जेल में हैं.

कहा जाता है कि इसका प्रबंधन योग वेदांत समिति के हाथों में है लेकिन बार बार प्रयास करने के बाद भी किसी भी पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया. यह आश्रम अब सूना सूना सा नजर आता है क्योंकि यहां आने वालों की संख्या आसाराम की गिरफ्तारी के बाद से बहुत घट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें