नयी दिल्ली: इस्पात मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय को सूचित किया है कि वह कोयला खान आवंटन से जुड़ी 10 और फाइलों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है.जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 157 गायब फाइलों में से 74 इस्पात मंत्रालय से जुड़ी हैं. सीबीआई ने 74 फाइलों की सूची में से 18 फाइलें इस्पात मंत्रालय से सीधे ही ले लीं. इस्पात मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय को सूचित किया है कि उसने 46 फाइलें खोज ली हैं जबकि 10 और फाइलों को खोजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कोयला मंत्रालय ने इस्पात मंत्रालय से खोजी गई 46 फाइलों के बारे में लिखित में जानकारी मांगी थी.
सूत्रों ने कहा कि फाइलें गायब होने के 20 मामले औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग से जुड़े हैं. विभाग ने कोयला मंत्रालय को सूचित किया है कि वह दस्तावेजों को नहीं खोज पाएगा. कोयला मंत्रालय ने कल कहा था कि वह दस्तावेजों को खोज रहा है. कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक में कल फाइलें खोजने के प्रयासों की समीक्षा की गई.