7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु में तेज बारिश

चेन्नई: तटीय आंध्रप्रदेश और पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में रात भर तेज बारिश हुई जिसके चलते राज्य सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी. भारी बारिश आज सुबह तक जारी थी जिसकी वजह से चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम […]

चेन्नई: तटीय आंध्रप्रदेश और पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में रात भर तेज बारिश हुई जिसके चलते राज्य सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी.

भारी बारिश आज सुबह तक जारी थी जिसकी वजह से चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में स्कूल तथा कालेज बंद रहे.अधिकारियों ने बताया कि वेल्लोर में केवल स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गयी.

बहरहाल, इन जिलों के प्रबंधनों से कहा गया है कि इन दिनों त्रैमासिक परीक्षाएं चल रही हैं और वह (प्रबंधन) अपने प्रयासों से यह सुनिश्चित करें कि 12 वीं कक्षा के छात्र परीक्षा दे सकें.

चेन्नई में शहर के विभिन्न भागों में तेज बारिश हुई और निचले इलाकों में पानी भर गया. बारिश की वजह से मुख्य सड़कों पर यातायात की समस्या हो गयी और जाम लग गया. 100 फुट रोड पर मेट्रो रेल परियोजना का काम प्रगति पर है और वहां भी यातायात बाधित हो गया.

इसी बीच, क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे के दौरान और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं या बारिश हो सकती है.

मौसम कार्यालय ने आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल में भी गई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें